Sunday, February 18, 2024

ऋषि चला ऋषिकेश

सुबह के 8 बजे थे और ऋषि के कानों पर अलार्म की घंटी ट्रन-२ करके बजने लगी । ऋषि फुर्ती से बिस्तर से उठ खड़ा हुआ । वैसे ऋषि रोज 7 बजे के आस–पास उठा करता था पर आज का दिन उसके लिए खास था । ऋषि पाँचवी कक्षा मे पढ़ता था और आज उसके स्कूल से 2 दिन की पिकनिक का टूर ऋषिकेश कैम्पिंग के लिए जा रहा था । और यही खास बात है कि पिकनिक पर जाने के लिए वह रोज से एक घंटा पहले ही उठ चुका था । रात को उसने अपनी मम्मी से सुबह 6 बजे का अलार्म लगवा लिया था की वह सुबह टाइम पर तैयार हो जाए ।

ऋषि गुरुग्राम के एक जाने-माने स्कूल ‘ओर्किड पब्लिक स्कूल’ मे पढ़ता था वहाँ पे कुछ गिने-चुने एन.आर.आई. के बच्चे भी पढ़ते थे । ऋषि अपने मम्मी–पापा के साथ गुरुग्राम के सुशांत लोक कॉलोनी मे एक बहुमंजिला सोसाइटी मे रहता था

उस सोसाइटी मे काफी बड़े-२ और महंगे घर थे ।ऋषि के पिता मिस्टर राजीव वर्मा एक आईटी कंपनी मे वाइस-प्रेसिडेंट के पद पर थे और कमभी काफी अच्छा लेते थे । राजीव वर्मा का यह सोशल स्टैटस बचपन से ही ऐसा न था । रजीव का बैकग्राउंड एक माध्यम वर्गीय परिवार से ही था ।

दिल्ली के Delhi College of Engineering से ITकी पढ़ाई के बाद आज वह उस पद पर पहुँच पाए थे  राजीव की पत्नी उर्मी बी. कॉम पास थी । शादी के बाद कुछ साल तक तो वह भी एक अकाउंट फॉर्म में जॉब करती थी पर अब वह हाउस मेकर ही थी

सुबह के 6:30 बजे होंगे और ऋषि अपनी कैजुअल ड्रेस में रेडी हो रहा था ।

‘ऋषि डाइनिंग टेबल पर आओ ब्रेकफास्ट रेडी है’- उर्मी ने पुकारा ।  

घर में खाने और सफाई के लिए मेड लगाई हुई थी । मेड 7:00 बजे के बाद ही आती थी तो आज नाश्ता ऋषि की मां उर्मी ने ही बनाया था । नाश्ते मे पोहा बनाया गया था और साथ मे बॉर्नविटा वाला दूध भी था

उधर राजीव भी तब तक उठ चुके थे और 25वीं माले की अपनी बालकनी में बैठे ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ पढ़ रहे थे । साथ में चाय भी थी।

ऋषि खाने की मेज पर बैठा और पोहे और दूध की तरफ देखने लगा ।

‘क्या मम्मी दूध-ब्रेड ही काफी था । इतनी सुबह-२ पोहा ?’- ऋषि ने मुंह सकोड़ते हुए बोला ।

‘गुड़गाँव से ऋषिकेश का रास्ता काफी लंबा है . . .... 

No comments:

3 Pounds Evolution

Ever since life existed on earth in any form, This 3 pounds of brain has been the master. That is the sole controller of all evils and ...